उत्तराखंड सीएम ने की चारधाम यात्रियों सेअपील मौसम की जानकारी लें श्रद्धालु यात्रा पर आने से पहले

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु यात्रा शुरू करने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें। केदारनाथ धाम में पिछले 20 दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है। भौगोलिक परिस्थितियों के कारण केदारनाथ की यात्रा कठिन है।सोमवार को दिल्ली में सीएम ने कहा कि प्रदेश में 22 अप्रैल से चारमाम यात्रा शुरू हुई है। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। लेकिन केदारनाथ में लगातार मौसम खराब है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि केदारनाथ यात्रा की यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी लें।

Next Post

उत्तराखंड में मौसम का ऑरेंज अलर्ट 5 मई तक बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना

उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों के साथ ही चारों धामों में आज भी मौसम खराब बना हुआ है। पहाड़ से मैदान तक बारिश होने से ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं, मौसम विभाग ने 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, मैदानी […]

You May Like