खालिस्तानी नेता और वारिस पंजाब दे का मुखिया अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, अमृतपाल को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अमृतपाल सिंह को मोगा के गुरुद्वारा से हिरासत में लिया गया है. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की हैजानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह एक दिन पहले ही मोगा आ गया था. गिरफ्तारी के बाद उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल शिफ्ट किए जाने की तैयारी है. अमृतपाल के अन्य साथियों को भी इसी जेल में रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक, उसे स्पेशल फ्लाइट से ले जाया जाएगा. उधर, पंजाब पुलिस ने ट्वीट करके अमृतपाल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. साथ ही सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को एक्शन शुरू किया था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी थी. हालांकि, अमृतपाल पुलिस की नजरों में धूल झोंकने में कामयाब रहा और फरार हो गया. 19 मार्च को उसके हरियाणा में होने का इनपुट मिला. हालांकि, इसके बाद वह रूप बदलकर फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने कई राज्यों और नेपाल सीमा तक में उसकी तलाश की. इसके बाद पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया.
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज करने के साथ ही उस पर NSA भी लगाया है. पुलिस को अमृतपाल के देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की जानकारी मिली थी. खुफिया एजेंसियों ने भी अमृतपाल को लेकर अलर्ट जारी किया था. सामने आया था कि उसके पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी मदद मिल रही थी और वह युवाओं को देश के खिलाफ भड़काने का काम कर रहा था.