प्रधानमंत्री मोदी ने दी देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शुभकामनाओं के लिए किया ट्वीट

News Khabar Express

देशभर में आज ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। बता दे कि इस मौके पर पीएम मोदी ने ईद की बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, ‘‘ईद-उल-फितर की बधाई।

हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना आगे बढ़े। मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कुशलक्षेम के लिए भी प्रार्थना करता हूं। ईद मुबारक। ” भारत और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लोग, विशेषकर मुस्लिम शनिवार को ईद का त्योहार मना रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोगों को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी, जिसे नयी चीजें शुरू करने और खरीदारी करने के लिए शुभ दिन माना जाता है। बता दे कि पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ अक्षय तृतीया की बहुत-बहुत बधाई।

मेरी कामना है कि दान-पुण्य और मांगलिक कार्य के शुभारंभ की परंपरा से जुड़ा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।”

Next Post

केदारनाथ में बर्फ हटाने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा विभाग

ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल, 2023 को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे जिसके लिए विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा निरंतर समीक्षा करते हुए धरातल पर किए जा रहे व्यवस्थाओं एवं कार्यों की जानकारी ली जा रही […]

You May Like