उत्तराखंड में झुलसाने लगी भीषण गर्मी, बारिश जल्द देगी राहत

News Khabar Express

इस बार गर्मी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। पिछले तीन दिन से तापमान लगातार 37 डिग्री के आसपास चल रहा है। सोमवार को भी तापमान 37 डिग्री के आसपास ही रहेगा। हालांकि, मौसम विभाग ने रात में कुछ क्षेत्रों में हल्के गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना जताई है। इसके बाद 18 और 19 अप्रैल को पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। रविवार को मसूरी में भी भीषण गर्मी महसूस की गई। दिन के वक्त यहां का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। हालांकि देर शाम को ठंडी हवा चलने के बाद मौसम सुहावना हो गया। पर्यटक मालरोड में घूमते नजर आए

मसूरी में पिछले एक सप्ताह में रविवार का दिन सबसे गर्म रहा। देहरादून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में गर्मी की मार पड़ रही है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया है। इसी के साथ पहाड़ों में भी तपिश बढ़ गई है। दोपहर में गर्म हवा के थपेड़े बेहाल कर रहे हैं। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। चटख धूप पहाड़ से लेकर मैदान तक झुलसा रही है। बदलते मौसम में जरा सी लापरवाही से भी लोग बीमार पड़ रहे हैं। सबसे ज्यादा सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायतें मिल रही हैं।

Next Post

उत्तराखंड के वीरेन्द्र सिंह की चमकी किस्मतIPL में ड्रीम टीम बनाकर जीते 40 लाख रुपये

उत्तराखंड के कई लोग फैंटेसी टीम बनाकर लाखों-करोड़ों की रकम जीत चुके हैं। इस बार उत्तराखंड के वीरेन्द्र सिंह की किस्मत चमकी है। जिन्होंने ड्रीम इलेवन में फैंटेसी टीम बनाकर 40 लाख की रकम जीती है। उत्तराखंड के रहने वाले वीरेन्द्र सिंह काफी वक्त से ड्रीम 11 खेल रहे हैं […]

You May Like