मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को दिल्ली रवाना हो रहे हैं। अगले दिन सोमवार को वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान वह सशक्त उत्तराखंड का रोडमैप प्रधानमंत्री के समक्ष रखेंगे। साथ ही राज्य के लिए कुछ नई केंद्र पोषित योजनाओं का आग्रह भी कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री से मुलाकात में राज्य मंत्रिमंडल में रिक्त चल रहे तीन पदों को भरने के साथ ही विभिन्न आयोगों, प्राधिकरणों व निगमों में दायित्व वितरण के संबंध में भी चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है। यही नहीं, चारधाम यात्रा, जोशीमठ आपदा समेत अन्य विषयों पर मुख्यमंत्री चर्चा कर सकते मुख्यमंत्री का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत कुछ अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है।
उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने का लक्ष्य रखा है। इसी के दृष्टिगत सरकार ने सशक्त उत्तराखंड का रोडमैप तैयार किया है। इसे देखते हुए सभी विभागों के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। साथ ही भविष्य की कार्ययोजना पर तेजी से लाने के निर्देश दिए गए हैं।