उत्तराखंड पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में अगले 4 दिन रहेगा बारिश-बर्फबारी का क्रम जारी

News Khabar Express

उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में अगले चार दिन बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का भी पूर्वानुमान लगाया है। वहीं, शुक्रवार को भी उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश-बर्फबारी का क्रम जारी रहा।ऊचीं चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के कारण तापमान में कमी आ सकती है।

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में बारिश और ओलावृष्टि ने प्रदेश को बेहाल कर दिया है। एक तरफ जहां फसलों को नुकसान हुआ तो दूसरी तरफ शहरों में जलभराव से भी लोग परेशान हुए। कई जिलों में बिजली-पानी का भी संकट पैदा हो गया है।

Next Post

उत्तराखंड रामनगर में कोसी नदी उफान परफंसे चार लोगों की पुलिस ने बचाई जिंदगी

उत्तराखंड के रामनगर में कोसी नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने के कारण चार लोग यहां फसं गए। पुलिस और अग्निशमन दल द्वारा चारों लोगों को बचाया जा सका। उत्तराखंड में शुक्रवार को मौसम बदला और प्रदेशभर में बारिश शुरू हो गई। अभी तक बारिश का सिलसिला जारी है। जलस्तर बढ़ने से जहां कोसी नदी […]

You May Like