चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी आज चमोली दौरे पर थे। सीएम धामी के दौरे को लेकर कांग्रेसियों ने गोपेश्वर में काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। साथ ही कांग्रेसियों ने सीएम गो-बैक के नारे लगाए। पुलिस ने विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। वहीं पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वैन में बैठाकर कार्यक्रम स्थल से दूर ले गई।
गौर हो कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लेकर कार्यक्रम स्थल तक जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें दूर ही रोक लिया। कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री के दौरे के विरोध में जमकर नारेबाजी की और सीएम गो-बैक के नारे लगाए। कांग्रेसियों ने महंगाई, भ्रष्टाचार, देवस्थानम बोर्ड, किसान आंदोलन को लेकर सीएम धामी का विरोध किया। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल से दूर ही रोक लिया और हिरासत में ले लिया।