पशु बलि निवारण जनचेतना गोष्ठी का आयोजन किया गया

News Khabar Express

देहरादून,  उत्तराखंड पशु कल्याण बोर्ड देहरादून पशुपालन विभाग के सौजन्य से नागथात में आज पशु बलि निवारण जनचेतना गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी को संबोधित करते हुए डॉ0ए0के0 डिमरी, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, देहरादून ने उपस्थित क्षेत्र वासियों व जनप्रतिनिधियों को मंदिर परिसर में पशु बलि पर रोक संबंधी उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेशों से अवगत कराया साथ ही बिसोई मंदिर में भी जनचेतना हेतु आवाहन किया गया। कार्यक्रम में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की सदस्य रुबिना नतिन अय्यर ने पशुओं के प्रति सहृदय होने व दया करने की सभी से अपील की। मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह चौहान, ग्राम बिसोई ने बताया कि मंदिरों में पशु बलि निवारण की जनचेतना उपस्थित जनमानस द्वारा प्रचारित-प्रसारित होगी सभी इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करेंगे। कार्यक्रम में ग्राम सभा लाछा जयपाल, पूर्व प्रधान चरण सिंह, सुभाष जोशी, दिल्लेराम आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के डॉ0 रचित बिश्नोई, डी0पी0 डोभाल, बलदेव तोमर आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 सतीश जोशी ने किया।

Next Post

उत्तराखण्ड में 7 नई हेली सेवाओं का शुभारम्भ साथ हीजौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का भी किया गया उद्घाटन

नागरिक उड्डयन और एयर कनेक्टीवीटी के क्षेत्र में आज का दिन उत्तराखण्ड के लिए विशेष उपलब्धियों का रहा। एक ओर जहां राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए हेलीसेवाएं शुरू की गईं वहीं जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शुभारम्भ भी हुआ। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय नागरिक […]

You May Like