जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Suzuki ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर कार WagonR Smile को लॉन्च किया है। स्लाइडिंग डोर के साथ एमपीवी लुक और डिज़ाइन वाली इस कार को फिलहाल जापान के बाजार में ही उतारा गया है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 1.29 मिलियन येन (तकरीबन 8.30 लाख रुपये) तय की है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.71 मिलियन येन (तकरीबन 11.44 लाख रुपये) तय की गई है।
सुजुकी का लक्ष्य है कि कंपनी प्रतिवर्ष इस कार के 60,000 यूनिट्स की बिक्री करेगी, यानी कि हर महीने 5,000 कारों की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है। बॉक्सी लुक वाले इस कार को कंपनी ने एक मिनी-वैन की तरह डिज़ाइन किया है। फ्रंट में रेडिएटर ग्रिल को क्रोम से सजाते हुए राउंड शेप हेडलाइट्स दिए गए हैं।