सहसपुर थाना क्षेत्र के रामपुर स्वारना पुल के पास कबाड़ से भरे एक गोदाम में रविवार शाम आग लग गई। इससे गोदाम में भारी मात्रा में जमा कबाड़ जलकर राख हो गया। अग्निशमन विभाग की टीम ने छह वाहनों की मदद से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। वहीं, नुकसान की जांच की जा रही है।रविवार शाम करीब सवा पांच बजे गोदाम से धुआं उठता दिखाई दिया। कुछ ही देर में गोदाम में चारों तरफ आग की लपटें उठने लगीं। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में क्षेत्रवासी जमा हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पंहुची सेलाकुई अग्निशमन विभाग की टीम ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग बढ़ती देख सेलाकुई स्टेशन पर मौजूद तीन दमकल वाहन, डाकपत्थर से एक और देहरादून से दो दमकल वाहन मौके पर मंगवाए अग्निशमन विभाग की टीम ने लगभग तीन घंटों की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। इस बीच जेसीबी की मदद से फायर कर्मियों ने आग से जल रहे कबाड़ को अन्य कबाड़ से अलग किया।
फायर स्टेशन प्रभारी रमेश चंद्र गौतम ने बताया कि गोदाम जनपद सहारनपुर के गंगोह निवासी शराफत का बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गोदाम के पास स्थित लोहे की वर्कशाप से चिंगारी निकलने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। टीम आग लगने के कारण और नुकसान की जांच कर रही है।