देहरादून -पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

News Khabar Express

उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली की मांग रहे कर्मचारियों ने रविवार को देहरादून में हुंकार भरी। प्रदेशभर से कर्मचारी दून में एकत्रित हुए और सीएम आवास कूच किया। इस दौरान प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए

कर्मचारियों ने कूच शुरू किया था कि पुलिसकर्मियों के भी हाथ पांव फूल गए। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी हुईप्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका तो वे वहीं धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद मामला बढ़ता देख कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कर्मचारियों का कहना है कि पेंशन बहाल न करना उनके साथ अन्याय है। अगर सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं करेगी तो कर्मचारी उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।

Next Post

सुरक्षित असुरक्षित और बफर जोन में बटेंगे जोशीमठ के भवन

दरक रहे जोशीमठ के भवनों को असुरक्षित, सुरक्षित और बफर जोन में बांटा जाएगा। जोन के हिसाब से भवनों का चिन्हीकरण करने के बाद उन्हें गिराने और आगे की रणनीति तय होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जोशीमठ भेजे गए सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने जिलाधिकारी हिमांशु […]

You May Like