देहरादून 15 जनवरी तक एफ आर आई परिसर में आवाजाही पर रोक

News Khabar Express

पिछले कई दिनों से वन अनुसंधान संस्थान में मादा गुलदार अपने बच्चों के साथ दिख रही है। बता दे कि सुरक्षा को देखते हुए संस्थान के रजिस्ट्रार ने 15 जनवरी तक परिसर में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।हालांकि रजिस्ट्रार एसके थॉमस ने मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को पत्र लिखकर परिसर के जंगलों में घूम रही मादा गुलदार को बच्चों समेत पकड़कर संस्थान से बाहर जंगल में छोड़ने की अपील की है। बता दें कि वन अनुसंधान संस्थान में काफी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक घूमने आते हैं,बताया जा रहा है कि कई लोगों ने मादा गुलदार को बच्चों के साथ परिसर के आसपास घूमते देखा है। हालांकि अब तक मादा गुलदार ने किसी भी व्यक्ति पर हमला नहीं किया है। इसकी जानकारी संस्थान के निदेशक और रजिस्ट्रार को मिली तो उन्होंने एहतियाती कदम उठाते हुए उक्त फैसला लिया

Next Post

देहरादून के संजय कॉलोनी में मर्डर, किराएदार की हत्या बोरे में मिली लाश

देहरादून में गुरुवार दोपहर मोहिनी रोड स्थित एक घर में हत्या की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, एक घर के कमरे में किराएदार की लाश बोरे में बंद मिली। कमरे का दरवाजा 24 दिसंबर से बंद था।मकान मालिक को जब कमरे से बदबू आई तब हत्या […]

You May Like