मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को दी बड़ी सौगात

News Khabar Express

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को कई बड़ी सौगात दी। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को परीक्षाओं में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी। राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार की धनराशि पांच से बढ़ाकर आठ हजार रुपये व कृत्रिम अंग अनुदान की धनराशि को 3500 रुपये से बढ़ाकर 7000 रुपये किया जाएगा। दिव्यांग पेंशन योजना को सरलीकृत करते हुए ऐसे समस्त दिव्यांग भी पेंशन के पात्र होंगे, जिनके पुत्र या पौत्र 20 वर्ष से अधिक आयु के हैं। मुख्यमंत्री ने 32 दिव्यांगजनों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, मानपत्र एवं पांच-पांच हजार की धनराशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। दिव्यांगजन अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं संकल्प के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में सराहनीय योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी सकारात्मक सोच एवं दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ें, तो सब कुछ करना संभव है।

सीएम कहा कि दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए वर्ष 2022-23 में 155 करोड़ की व्यवस्था की गई है। आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग भाई-बहनों को 1500 रुपये की मासिक पेंशन दी जा रही है। सरकारी नौकरियों में दिव्यांगजनों के लिए क्षैतिज आरक्षण तीन प्रतिशत से बढ़ाकर चार प्रतिशत किया गया है। प्रत्येक जिले में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से दिव्यांगजनों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

Next Post

यूसीसी पर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान,छह महीने पहले आ जाएगा यूसीसी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि छह महीने से पहले समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा। ड्राफ्ट तैयार करने का काम कर रही विशेषज्ञ समिति को जन संवाद और सुझाव प्राप्त करने में समय लग रहा है।मुख्यमंत्री पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार […]

You May Like