देहरादून में कुछ लड़कों ने दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार कर दिया।इन्होंने अपने साथी छात्र को शराब पिलाई और नशे में उसका अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में आरोपी लड़के वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से साठ हजार रुपये मांगने लगे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना प्रेमनगर के पौंधा क्षेत्र की है। पीड़ित छात्र यहां एक हॉस्टल में रहता है। पुलिस को दी गई शिकायत में उसने बताया कि 27 नवंबर की रात उसके साथी छात्र आकर्ष गुप्ता, सैन और जैरेमी उसके कमरे में आए। तीनों लड़कों ने उसे खूब शराब पिलाई।
पीड़ित को नशा हुआ तो आरोपियों ने डरा-धमका कर छात्र से उसके कपड़े उतरवा दिए। इसके बाद आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। अब तीनों आरोपी यह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से साठ हजार रुपये मांग रहे हैं। इस घटना के बाद से पीड़ित छात्र बुरी तरह डरा हुआ है। पहले तो वो पुलिस के पास जाने से झिझकता रहा, लेकिन आरोपी छात्र उसे लगातार परेशान करने लगे तो पीड़ित ने पुलिस से मदद मांगी। पीड़ित छात्र ने बताया कि तीनों दोस्तों ने उसके कमरे से आईफोन, आई वॉच, पर्स और हेडफोन भी चोरी कर लिया है। बहरहाल पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है