जिस हत्याकांड से देश दहल गया, जिस हत्याकांड ने हर किसी की रूह तक को झकझोर दिया, उस श्रद्धा मर्डर केस में अब उत्तराखंड का नाम भी जुड़ रहा है।श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का अब उत्तराखंड कनेक्शन भी सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के बाद आफताब कुछ टुकड़ों को लेकर उत्तराखंड भी गया था। वहां पर उसने पहाड़ियों से उन टुकड़ों को फेंक दिया था। अब दिल्ली पुलिस की एक टीम आफताब के बयान के आधार पर जांच के लिए उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुकी है। अगर फेंके गए टुकड़े दिल्ली पुलिस को मिलते हैं तो यह पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी रहेगी. एक खबर के मुताबिक नाम न छापने की शर्त पर एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया है कि अगर आफताब ने पुलिस को जो बताया वो सब कुछ सच है, तो इस बात की संभावना है कि उसने खून से सने कपड़ों को देहरादून में कहीं फेंका होगा क्योंकि एक अपराधी आमतौर पर ऐसा करता है कि उसने निवास के आस-पास के इलाकों में कपड़े न फेंके हों। उधर देहरादून पुलिस ने कहा है कि श्रद्धा वालकर मामले में दिल्ली पुलिस को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।
पूछताछ में आफताब ने दिल्ली पुलिस को बताया था कि उसने श्रद्धा के शव के कुछ हिस्सों को उत्तराखंड में भी फेंक दिया था। इसकी पुष्टि के लिए पुलिस को आफताब को लेकर उत्तराखंड आना था, लेकिन केवल एक पुलिस टीम ही उत्तराखंड आ रही है. दिल्ली पुलिस ने देहरादून पुलिस से संपर्क भी किया है।