राज्य में पोल्ट्री वैली योजना शुरू ,चकराता में मिली योजना को सफलता,

News Khabar Express

पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार गोट वैली के बाद राज्य में पोल्ट्री वैली योजना शुरू करने जा रही है। एक साल पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चकराता में पोल्ट्री वैली बनाई थी। जिसमें सफलता मिलने पर अब अन्य जिलों में पोल्ट्री वैली बनाई जाएगी।इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में आंचल कैफे स्थापित किए जाएंगे। 25 नवंबर को आंचल कैफे व पोल्ट्री वैली की शुरुआत की जाएगी। सचिव पशुपालन एवं दुग्ध विकास डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने परियोजना निदेशकों की बैठक में योजनाओं की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि दुग्ध विकास विभाग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में आंचल कैफे खोले जाएंगे। जहां पर लोगों से दूध व अन्य उत्पाद एक ही जगह मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को आंचल कैफे और पोल्ट्री वैली की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि आंचल कैफे के लिए 41 स्थानों का चयन किया गया है। आंचल कैफे में दूध के अलावा शेक, आइसक्रीम, पिज्जा, दूध से बने उत्पाद कैफे में मिलेंगे। कैफे से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेंगे। साथ ही किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी।

Next Post

बदरीनाथ धाम के कपाट आज होंगे बंद, गेंदे के फूलों से सजा बदरी विशाल का धाम

बदरीनाथ धाम के कपाट आज शनिवार को अपराह्न 3 बजकर 35 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। बदरीनाथ धाम के सिंह द्वार को गेंदे के फूलों से सजाया गया है। शुक्रवार को पंच पूजाओं के चौथे दिन माता लक्ष्मी का आह्वान कर पूजन संपन्न हुआ। बदरीनाथ धाम के कपाट […]

You May Like