कैंची धाम पहुंचे अनुष्का और विराट कोहली

News Khabar Express

आस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप पूरा होने के बाद विराट बुधवार को परिवार के साथ कुमाऊं पहुंचे हैं। वर्ल्ड कप में रन मशीन साबित हुए विराट फार्म वापसी के बाद बाबा नीब करौरी महाराज से आशीर्वाद पहुंचे। गुरुवार सुबह उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नीब करोरी बाबा का आशीर्वाद लिया।

पत्नी अनुष्का शर्मा ने सितंबर में विराट के शतक के बाद बाबा नीब करौरी की तस्वीर शेयर की थी। संभवतया उन्होंने विराट की फार्म वापसी के लिए दुआ मांगी थी और मुराद पूरी होने पर वह विराट के साथ यहां पहुंची हैं। नैनीताल जिले में भवाली-अल्मोड़ा एनएच किनारे स्थित कैंची धाम देश-विदेश के लोगों के लिए श्रद्धा और आस्था का केंद्र रहा है। बाबा नीम करौली महाराज में विराट की पत्नी अनुष्का की भी श्रद्धा है।

Next Post

सड़क पर चोटिल लड़कों को देख सीएम ने रुकवाया अपना काफिला पायलट कार से भेजा अस्पताल

सड़क पर चोटिल लड़कों को देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना काफिला रुकवा दिया। वह गाड़ी से नीचे उतरे और सड़क किनारे खड़े लड़कों के पास पहुंचे। इस दौरान यहां भारी भीड़ लग गई। सीएम ने लड़कों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। गुरुवार को वाडिया इंस्टीट्यूट से वापसी के दौरान सिनर्जी अस्पताल जीएमएस रोड […]

You May Like