भूमि निकली रैली- लोकतंत्र बचाओ उत्तराखंड बचाओ

News Khabar Express

देहरादून। लोकतंत्र बचाओ-उत्तराखंड बचाओ आंदोलन के तहत विभिन्न संगठनों ने सचिवालय कूच किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राज्य गठन के 22 साल बाद भी उत्तराखंड के लोग हासिये पर हैं।

संगठनों से जुड़े लो सोमवार को गांधी पार्क गेट पर जुटे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यहां आयोजित सभा में सीपीआई के प्रदेश महासचिव समर भंडारी ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है। उन्होंने मांग की कि लोग बेघर न किये जाएं, राशन सब को मिले। प्रदेश में भ्रष्टाचार बंद किया जाए। उन्होंने अंकित हत्याकांड सीबीआई जांच की मांग की। इसके बाद जुलूस सचिवालय के लिए निकला। आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

 

Next Post

देहरादून के रायपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े घर में घुसकर वृद्धा से लूटे 75 हजार

बैंक से ही पीछे लगे बेखौफ बदमाशों ने दिनदाहाड़े घर में घुसकर वृद्धा को बंधक बना लिया और 75 हजार रुपये लूट लिए। गनीमत रही कि वृद्धा या परिवार के किसी सदस्य से मारपीट नहीं की। नातिन की शादी के लिए वह बैंक से रकम निकालकर लाई थीं। पुलिस ने […]

You May Like