संभागीय परिवहन कार्यालय में शनिवार को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को लेकर जबरदस्त मारामारी रही। सरकार की ओर से शुक्रवार को इगास का अवकाश घोषित होने के चलते पूर्व में स्लॉट बुक कराने वाले आवेदक भी शनिवार को पहुंच गए।
ऐसे में एक दिन में 250 आवेदकों के दफ्तर में पहुंचने से भारी भीड़ हो गई। आरटीओ सुनील शर्मा समेत अफसरों ने जैसे-तैसे स्थिति को संभाला। आरटीओ ने बताया कि 125 वाहन स्वामियों ने शुक्रवार के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को लेकर स्लॉट बुक करवाया था।इसी बीच सरकार ने इगास को लेकर सरकारी अवकाश की घोषणा कर दी। जिसके चलते शनिवार को दोबारा दस्तावेजों के साथ दफ्तर पहुंच गए, जिससे कुछ अव्यवस्था रही। हालांकि, आरटीओ का कहना है कि जल्द ही ऐसे सभी आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाएंगे