यूकेएसएसएससी के स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में आरोपी,हाकम सिंह रावत का रिजॉर्ट तोड़ने पहुंची टीम,

News Khabar Express

यूकेएसएसएससी के स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में आरोपित पूर्व भाजपा नेता व जिपं सदस्य हाकम सिंह रावत के सांकरी मोरी स्थित रिसॉर्ट पर आज मंगलवार को बुल्डोजर चलेगा। जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है।

हाईकोर्ट के आदेश पर एसडीएम कोर्ट ने पुन: हाकम सिंह रावत के सांकरी रिसॉर्ट की नाप-छाप के निर्देश दिए थे। आठ सदस्यीय टीम ने नाप-छाप किया और अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी। जिसके बाद अवैध रिसॉर्ट को ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने इसकी पुष्टि की है।

राजस्व विभाग की 1.128 हेक्टेयर भूमि पर हाकम सिंह रावत ने भव्‍य रिसॉर्ट बनाया है। जो सबसे अधिक चर्चाओं में भी रहा है। इसके अलावा राजस्व भूमि पर हाकम सिंह रावत के दो अन्य भवन भी मिले हैं। पार्क की 0.907 हेक्टेयर भूमि पर सेब का एक बड़ा बागीचा और दो भवन भी मिले

 

Next Post

औली पहुंचे राजनाथ सिंह,जवानों के साथ मनाएंगे दशहरा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दशहरे के मौके पर औली पहुंचे। यहां उन्होंने सेना के बेस कैंप में शस्त्र पूजन किया। राजनाथ आज चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकी पर सेना व आईटीबीपी के जवानों के साथ विजयदशमी मनाएंगे। रक्षा मंत्री के मंगलवार को दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत देहरादून पहुंचे […]

You May Like