यूपी के भदोही में भीषण हादसा,दुर्गा पंडाल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

News Khabar Express

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में रविवार शाम को एक दुर्गा पंडाल में भीषण हादसा हो गया. पंडाल में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई .‌‌ जिसमें दो बच्चे और एक महिला शामिल हैं . वहीं 52 लोग बुरी तरह झुलस गए. इन्हें बनारस के बीएचयू में रेफर किया गया है. हादसा औराई क्षेत्र के नरथुआ में हुआ है.

हादसे के वक्त पंडाल में करीब डेढ़ सौ लोग मौजूद थे. पुलिस के मुताबिक, आग उस समय लगी जब आरती की हो रही थी. इससे अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. भीड़ ज्यादा होने की वजह से लोग जब तक बाहर निकलते, उससे पहले आग की चपेट में आ गए

आसपास के लोगों ने किसी तरह से लोगों को बाहर निकाला.​​​ एक प्रत्यक्षदर्शी महिला बुद्धी ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी. इसके बाद पूरे पंडाल में फैल गई. भदोही के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि घटना औराई कस्बे स्थित एक दुर्गा पंडाल की है. पंडाल में घटना के दौरान 200 के करीब लोग मौजूद थे.आरती का कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की सूचना है. घटना में अभी तक की जानकारी के अनुसार 52 लोग झुलस गए हैं. इनमें से 32 से ज्यादा लोगों को वाराणसी समेत अन्य शहरों के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है.

Next Post

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन सीमा पर जवानों के साथ मनाएंगे विजयादशमी

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड में चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकी पर सेना व आईटीबीपी के जवानों के साथ विजयादशमी मनाएंगे। इस अवसर पर वह सेना के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। उनका बदरीनाथ दर्शन का भी कार्यक्रम है। पार्टी से जुड़े सूत्रों ने राजनाथ सिंह के दौरे […]

You May Like