उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है। लगातार बारिश होने से मैदानी इलाकों में गंगा व अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। जिसके चलते लोगों को कई जगह परेशानी उठानी पड़ रही है।ऋषिकेश में सोमवार रात उफनती बीन नदी में एक कार फंस गई। कार में नोएडा के दो और ऋषिकेश का एक युवक था। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पहुंची और कार को बाहर निकाला
रात करीब एक बजे एक युवक ने आपदा कंट्रोल रूम को उनके नदी में फंसे होने की सूचना दी। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम पोस्ट ढालवाला से तत्काल मौके पर पहुंची व रात के अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में तीनों युवकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। वहीं, रस्सों के सहारे कार को भी किसी तरह से बाहर निकाला।