वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे एक्टर जावेद जाफरी

News Khabar Express

बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए शुक्रवार को पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई और मसूरी की वादियों का आनंद लिया।

उन्होंने बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड को लेकर कहा कि कुछ लोग हैं जो राजनीति की चाह रखते हैं, लेकिन उन्हें कोई नहीं जानता। वह इस तरह की हरकत कर अपनी पहचान बनाने की कोशिश करते हैं। शुक्रवार को शूटिंग के बाद अभिनेता जावेद जाफरी प्रशंसकों से मिले।

उन्होंने कहा कि मसूरी बहुत ही खूबसूरत जगह है और शूटिंग के लिए यहां कई बेहतरीन लोकेशन हैं। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि वेब सीरीज की शूटिंग मालरोड के साथ ही कुछ अन्य जगहों पर की गई है।

Next Post

मूसलाधार बारिश से पहाड़ी से गिरा मलबा,16 घंटे तक यातायात रहा ठप

जिले भर में बुधवार की रात मूसलाधार बारिश हुई जिससे जौलजीबी-मुनस्यारी मोटर मार्ग में मोरी पर पहाड़ी से मलबा आ गया। इससे सड़क रोखड़ में तब्दील हो गई। सड़क किनारे स्थित दुकानों के भीतर भी मलबा घुस गया। छह परिवारों ने रात में ही सुरक्षित स्थान पर शरण ली। साथ ही […]

You May Like