उत्तराखंड मौसम विभाग का यलो अलर्ट 18 से फिर बदलेगा मौसम

News Khabar Express

पिछले कुछ दिनों से मानसून के शांत रहने के बाद एक बार फिर बृहस्पतिवार से राजधानी दून समेत मैदान से लेकर पहाड़ तक कहीं कहीं भारी बारिश के आसार हैं। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मौसम के बदले मिजाज के चलते कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। भारी बारिश के मद़्देनजर आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार से लेकर अगले तीन दिनों तक प्रदेश के सभी जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इस संबंध में राज्य सरकार व आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।

राजधानी दून व आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं।

Next Post

केजरीवाल का ऐलान,आगामी विधानसभा चुनाव मेंकर्नल कोठियाल होंगे आप से सीएम पद के उम्मीदवार

आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। मंगलवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके नाम की घोषणा की। मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे अरविंद केजरीवाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट […]

You May Like