मानसून संग आई दिक्कतों से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। Uttarakhand Weather update 18 August भारतीय मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का अनुमान जाहिर किया है। कुछ राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है, इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में आज से 20 अगस्त तक के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कई पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं पर बारिश की संभावना बनी हुई है। नैनीताल और बागेश्वर जिलों में रहने वाले लोगोको सतर्क रहने की जरूरत है। इन जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। 20 अगस्त तक बारिश से राहत मिलने की संभावना कम ही है।
19 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि 20 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है।