उत्तराखंड में आज से बिगड़ेगा मौसम, 20 अगस्त तक 5 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

News Khabar Express

मानसून संग आई दिक्कतों से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। Uttarakhand Weather update 18 August भारतीय मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का अनुमान जाहिर किया है। कुछ राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है, इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में आज से 20 अगस्त तक के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कई पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं पर बारिश की संभावना बनी हुई है। नैनीताल और बागेश्वर जिलों में रहने वाले लोगोको सतर्क रहने की जरूरत है। इन जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। 20 अगस्त तक बारिश से राहत मिलने की संभावना कम ही है।

19 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि 20 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है।

Next Post

यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून की एक कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी

बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून की एक कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल करके कैंट पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है. दून पुलिस की टीमें हरियाणा और उसके अन्य ठिकानों पर गिरफ्तारी के लिए रवाना हुई हैं. पिछले सप्ताह बॉबी कटारिया का सड़क पर शराब पीते वीडियो […]

You May Like