सीएम धामी ने हिमालयन सेंटर द्वारा तैयार पहाड़ी गमछे का लोकार्पण किया

News Khabar Express

शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में द हिमालयन सेंटर द्वारा तैयार किये गये पहाड़ी गमछे का लोकार्पण किया. सीएम ने कहा कि ब्रह्मकमल टोपी के बाद पहाड़ी गमछा भी राज्य की पहचान बनेगा.

उन्होंने कहा कि स्थानीय परिवेश और शैली के साथ समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को पहचान बनाने के प्रयासों से राज्य को भी पहचान मिलती है.

इस अवसर पर द हिमालयन सेंटर के संस्थापक एवं सीईओ श्री समीर शुक्ला ने सीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका प्रयास विभिन्न प्रांतों की भांति उत्तराखण्ड के अंगवस्त्रों को भी पहचान दिलाना है.

Next Post

किच्छा- खटीमा मार्ग पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार टैंकर ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मारी

रविवार सुबह बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. सिरसा चौकी क्षेत्र में किच्छा- खटीमा मार्ग पर सिरसा चौकी के सामने तेज रफ्तार टैंकर ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुघर्टना में ट्राली में बैठे 35 लोगों में से छह की मौके पर मौत हो […]

You May Like