1 दिन के दौरे पर आज झारखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

News Khabar Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन के दौरे पर झारखंड और बिहार में रहेंगे. जहां झारखंड को आज एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. वहीं बिहार में पीएम मोदी विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन पर संबोधित करेंगे. झारखंड की धार्मिक नगरी देवघर को आज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है. एयरपोर्ट के अलावा पीएम मोदी 16,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे.

पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद झारखंड में दोपहर करीब 2:20 बजे बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. बता दें कि देवघर एयरपोर्ट झारखंड में दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. यह झारखंड की राजधानी रांची के बाद अब दूसरा एयरपोर्ट बन गया है. भारत में 2014 से पहले मात्र 74 एयरपोर्ट ही थे. वहीं बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार के बाद अप्रैल 2022 तक भारत में एयरपोर्ट की संख्या 140 हो गई है. देवघर के बाद पीएम मोदी शाम करीब 6 बजे बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे. पीएम मोदी बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन पर संबोधित करेंगे.

Next Post

उत्तराखंड में फिल्म प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने की तैयारी

उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग का पसंदीदा डेस्टिनेशन बनाने के लिए राज्य में एक फिल्म सिटी बनाई जाएगी। विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने मंगलवार को फिल्म सिटी बनाने के लिए भूमि चयन करने के निर्देश दिए। वह मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित सभागार में सूचना विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे […]

You May Like