उत्तराखंड मे मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया

News Khabar Express

उत्तराखंड में बीते दिनो से हो रही झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन लोगों की परेशानियां भी बढ़ा दी हैकई जगह बिजली नहीं आ रही, शहरी क्षेत्रों में जलभराव परेशानी बढ़ा रहा है. मौसम विभाग ने चारधाम समेत अनेक जिलों में बारिश या भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. इसके साथ ही भारी बारिश के आसार वाले जिलों में हल्का भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़कें बंद होने, नदी-नालों में पानी बढ़ने आदि की चेतावनी जारी की गई है. इन तमाम परेशानियों को देखते हुए पर्यटन विभाग उत्तराखँड पुलिस ने तीर्थयात्री-पर्यटकों से सतर्क रहने की अपील की है. रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर जिलों में भरी बारिश का अलर्ट जारी है.

पर्यटन विभाग ने कहा मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से मौसम व मार्गों की पूर्ण जानकारी लेने और पंजीकरण कराने के बाद ही उत्तराखंड आएं. यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्री ऊनी कपड़े, छाता, रेनकोट, वाटरप्रूफ ट्रेकिंग शूज, चलने के लिए छड़ी, टोपी, दस्ताने आदि अपने साथ रखें.

 

Next Post

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ,सीएम धामी ने हजारों साधकों के साथ किया योग

कोरोना के दो साल बाद योग नगरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े स्तर पर पूरे मनोयोग से मनाया जा रहा है। हजारों लोग सुबह साढ़े छह बजे गंगा के किनारे बह रही मंद-मंद बयार के बीच काया को निरोगी रखने के लिए योग की अलग-अलग क्रियाएं करने पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय योग […]

You May Like