देश के प्रमुख टाइगर रिजर्वों में एक कार्बेट नेशनल पार्क में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए जरूरी खबर है. 15 जून से कार्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों के लिये रात्रि विश्राम के लिये पूरी तरह से बंद हो गया है. इसके अलावा ढिकाला जोन में पर्यटकों की एंट्री को भी बंद कर दिया गया है. मानसून सीजन व सुरक्षा कारणों के चलते कार्बेट पार्क को बंद किया गया है.
कार्बेट पार्क में ढिकाला, बिजरानी, झिरना, ढेला आदि पर्यटन जोन में नाइट स्टे की सुविधा भले ही बंद हो गई हो लेकिन अब पर्यटक ढिकाला को छोड़कर अन्य जोन में केवल दिन की सफारी करेंगे. हालांकि 30 जून को बिजरानी रेंज में सफारी भी बंद हो जाएगी.
गौरतलब है कि मानसून में जंगल के रास्ते खराब हो जाते हैं. यह सैलानियों की सुरक्षा के लिहाज बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. इसी वजह से कॉर्बेट को हर साल बंद किया जाता है. सीटीआर के निदेशक नरेश कुमार ने बताया कि नाइट स्टे की सुविधा अक्टूबर या नवम्बर की स्थिति के अनुसार खोला जाएगा. 30 जून से बिजरानी जोन भी पर्यटकों के डे विजिट के लिए बंद हो जाएगा.