उत्तराखंड में 10 जून के बाद गर्मी से राहत मिलने के आसार

उत्तराखंड में भीषण गर्मी लोगों को अपनी चपेट में ले रही है चटक धूप के बीच मैदानी इलाकों में लू की बयार बह रही है। ज्यादातर इलाकों में सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है लिहाजा गर्मी से लोग बेहाल हैं मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 10 जून के बाद गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं क्योंकि कई इलाकों में हल्की बारिश की आशंका जताई गई है तब तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा।

चक्रवाती परिसंचरण के उत्तराखंड में सक्रिय होने के कारण 10 जून से पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम की करवट का अंदेशा है और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की भी आशंका जताई गई है ऐसे में तापमान में कुछ गिरावट आने के साथ ही राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। राज्य के ठंडे शहरों के हाल देखें तो देहरादून में अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस है जबकि मुक्तेश्वर में 30 डिग्री सेल्सियस है मसूरी में 29.5 डिग्री सेल्सियस है और नैनीताल में 29.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है यानी गर्मी के प्रकोप से पहाड़ के ठंडे इलाके भी उबल रहे हैं।

Next Post

विश्व खाद्य योजना के तहत राज्य में फूड ग्रेन एटीएम शुरू करने वाला तीसरा राज्य बनेगा उत्तराखंड

सरकारी राशन की दुकान से मिलने वाले मुफ्त राशन के लिए पात्र लोगों को अब दुकानों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। यह कहना है खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य का। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड खाद्य विभाग जल्द ही एक नई योजना शुरू करने जा रहा है। मंत्री रेखा […]

You May Like