यमुनोत्री हाईवे पर तैयार हो रही है उत्तराखंड की सबसे लंबी सुरंग

पहाड़ी क्षेत्रों के सफर को आराम और सुकूनदेह बनाने के लिए प्रदेश में बड़ी सड़क परियोजनाओं पर काम चल रहा है। आने वाले कुछ सालों में प्रदेश के चारधाम रेल सेवा से जुड़ जाएंगे।

यमुनोत्री हाईवे पर भी सिलक्यारा से पोलगांव के बीच सुरंग बनाई जा रही है, जो कि उत्तराखंड की सबसे लंबी सुरंग होगी। सुरंग के बनने से यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के बीच की दूरी करीब 26 किमी तक कम हो जाएगी। निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। परियोजना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक करीब 4.5 किमी लंबी सुरंग की खुदाई 3.2 किमी तक पूरी हो गई है। 12 मीटर चौड़ी डबल लेन सुरंग में दो भारी वाहन एक साथ गुजर सकते हैं। सुरंग का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचडीसीआईएल) के माध्यम से किया जा रहा है। अधिकारियों की मानें तो अगले 13-14 महीनों में सुरंग की खुदाई का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सुरंग को फाइनल टच देने में छह से आठ महीने का और समय लग सकता है।

 

Next Post

केदारनाथ में दो खच्चर स्वामियों पर मुकदमा दर्ज,पढ़िए पूरी खबर

केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़ों और खच्चरों के साथ जिस तरह का दयनीय बर्ताव किया जा रहा है उसके खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जा रहा है। कई शिकायतों के बाद आखिरकार पशुपालन विभाग की नींद खुली है और पशुपालन विभाग ऐसे घोड़े और खच्चरों के मालिकों के खिलाफ मुकदमा […]

You May Like