सीएम धामी समर्थकों के साथ बाइक पर निकले डोर टू डोर प्रचार करने

चंपावत उपचुनाव से एक दिन पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी पूरे जोर शोर के साथ चुनाव प्रचार के लिए उतरे. टनकपुर में मुख्यमंत्री धामी ने मोटरसाइकिल पर सवाल होकर डोर-टू-डोर प्रचार किया. उन्होंने आगामी उपचुनाव में अधिक से अधिक मतदान कर भाजपा को पूर्ण बहुमत से विजय बनाने की अपील की.

इससे पहले उन्होंने टनकपुर के विभिन्न जगहों में बैठकर चाय पर उपचुनाव की चर्चा की. यहां पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन रावत, महादेव आदि मौजूद रहे.

बता दें कि उपचुनाव के चुनाव प्रचार का शोर रविवार को पांच बजे थम गया. आखिरी दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई जगहों पर जनसभाएं की. इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने विस के कई इलाकों में जाकर आखिरी दिन पूरी ताकत झोंकी.

 

Next Post

उत्तराखंड के चंपावत में आज उपचुनाव,कुलेठी में नौ बजे तक 14.06 प्रतिशत मतदान

चंपावत सीट पर होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित चार प्रत्याशियों की तकदीर आज मंगलवार को ईवीएम में लॉक हो जाएगी। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए 15 फरवरी को हुए मतदान के 106 दिन बाद 31 मई को चंपावत दूसरी बार मतदान कर रहा है राजनीतिक विश्लेषकों […]

You May Like