उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा मां-बेटी की दर्दनाक मौत, पिता और 2 बच्चे बुरी तरह घायल

नैनीताल घूम कर घर लौट रहे पर्यटकों की कार कालाढूंगी से छह किमी पहले अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गईं जबकि कार में सवार परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि कार चला रहे तिलकराज को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे की सूचना पर कालाढूंगी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहगीरों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला।

एसओ राजवीर नेगी ने बताया कि घायलों को कालाढूंगी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि घायलों को कृ ष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कृष्णा अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. हरभजन सिंह का कहना है कि दोनों घायलों को आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

 

Next Post

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के विरोध में बाजपुर में भी रोष,युवकों ने किया प्रदर्शन,

कल इंटरनेट पर तब बवाल मच गया जब पंजाब के बेहद प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर एके 47 से गोलियाें की बौछार कर हत्या कर दी। उनके ऊपर एके47 से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। वे कांग्रेसी नेता थे और युवाओं के बीच बेहद चर्चित नाम थे। उनकी हत्या किसने […]

You May Like