देहरादून हरिद्वार नेशनल हाईवे पर दो हादसे,आखिर रोडवेज बसों पर भरोसा करें तो कैसे करें?

हरिद्वार और देहरादून के बीच दो ऐसे हादसे हुए हैं कि 110 यात्रियों की जान पर बन आई।एक बस के टायर चलते-चलते निकल गए, तो दूसरी बस का टायर चलते-चलते फट गया। जी हां देहरादून हरिद्वार नेशनल हाईवे पर कुआंवाला में रोडवेज बस के पिछले दोनों टायर चलती बस से निकल कर बाहर आ गए। ये बस हरिद्वार से 56 सवारियों को लेकर देहरादून आ रही थी। शुक्र इस बात का रहा कि टायर बाहर निकलते ही बस की बॉडी उस पर टिक गई। किसी तरह ड्राइवर ने बस को कंट्रोल में कर दिया। गनीमत इस बात की रही कि आगे और पीछे की तरफ कोई अन्य वाहन नहीं था वरना हादसा बहुत खतरनाक हो सकता था

दूसरी घटना भी कुआं वाला के पास मिंयावाला में हुई। देहरादून से एक रोडवेज बस 54 यात्रियों को हरिद्वार ले जा रही थी। स्पीड में चलती बस का टायर फट गया। बस कंट्रोल से बाहर हो गई और स्ट्रीट लाइट के पोल को तोड़कर डिवाइडर पर चढ़ गई। हैरानी की बात यह है कि दोनों ही बसें जांच के बाद सड़क पर भेजी गई थी। आखिर ऐसी कौन सी लापरवाही हुई 110 लोगों की जान पर बन आई? शुक्र तो इस बात का है कि इन हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई। हैरानी की बात यह है कि रोडवेज को सड़क पर भेजने से पहले फिटनेस जांच की जिम्मेदारी डिपो के एजीएम से लेकर फौरमैन और मिस्त्री तक की होती है। अक्सर देखा गया है कि एजीएम कभी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते और इसके बाद फौरमैन ही बस को प्रमाणित करके आगे भेज देते हैं। ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

 

Next Post

टिहरी झील और आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सिंह ने की अहम घोषणाएं

टिहरी डैम टॉप से स्थानीय लोगों के वाहन अब 24 घंटे गुजर सकेंगे। टिहरी पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड को देने पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए मंत्रालय स्तर पर समीक्षा […]

You May Like