इन दिनों गर्मी का असर कॉर्बेट पार्क में भी दिखाई दे रहा है। गर्मी से वन्यजीव भी बेहाल हैं। वन्यजीव ज्यादातर समय पानी के आसपास दिख रहे हैंकॉर्बेट पार्क के ढेला, झिरना, गर्जिया, बिजरानी, ढिकाला और दुर्गादेवी जोन में पार्क प्रशासन की ओर से बने वॉटर होल में लगातार पानी भरा जा रहा है। कुछ स्थानों पर प्राकृतिक स्त्रोतों से भी वन्यजीव प्यास बुझा रहे हैं। पानी के आसपास पानी पीते हुए वन्यजीवों की फोटो वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने खींचीं हैं।