राज्य के उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत चिन्यालीसौड़ राजकीय महाविद्यालय मे धामी सरकार द्वारा टेबलेट योजना के अंतर्गत टेबलेट वितरण का कार्य शुरू हो चुका है। बता दें कि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी के अनुसार सभी छात्र छात्राओं को टेबलेट का बिल उपलब्ध कराने पर टेबलेट की राशि उनके खाते 2 दिन के अंतर्गत खाते में डाल दी जाएगी। बताते चलें कि टेबलेट वितरण के लिए समितियों का गठन भी कर दिया है। टैबलेट मिलने से सभी छात्र डिजिटल माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे।
धामी सरकार द्वारा राज्य के महाविद्यालयों और 10वीं तथा 12वीं कक्षा के करीब 2लाख 59 हजार छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण करने के निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन बाद मे विपक्ष पार्टी द्वारा घोटाले की आशंक जताने पर टेबलेट की राशि को डीबीटी के माध्यम से छात्र -छात्राओ के खाते मे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुसार चिन्यालीसौड़ के महाविद्यालय में टेबलेट वितरण का कार्य शुरू हो चुका है। इसके साथ ही कई विद्यालयों द्वारा देवभूमि दर्शन को सूचित किया गया कि अभी तक उनके विद्यालयों में टेबलेट वितरित नहीं हुए हैं मामले की जांच में पता चला कि विद्यालय सहायता प्राप्त विद्यालय हैं