उत्तराखंड: ड्रीम-11 ने बदली हरीश की किस्मत,टीम बनाकर जीते एक करोड़ रुपए

News Khabar Express

बात क्रिकेट की हों या कबड्डी, फुटबॉल या अन्य किसी खेल प्रतियोगिता की, ड्रीम-11 जैसी अनेकों फैंटेसी लीग ने मिनटों में ही क‌ई लोगों को करोड़पति बनाया है। आज एक बार फिर उत्तराखण्ड की एक और ऐसे ही युवा की ड्रीम 11 ने किस्मत बदल दी है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की बेरीनाग क्षेत्र में चाय की दुकान चलाने वाले हरीश कन्हैया की, जिन्होंने बीते रोज ड्रीम-11 एप की जरिए 1 करोड़ रुपए जीते हैं। अपनी इस उपलब्धि से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि अब उनके घर के आर्थिक हालात पहले से काफी अच्छे हो जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग क्षेत्र के राईआगर गांव निवासी हरीश कन्हैया ने ड्रीम इलेवन फैंटेसी लीग में टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं। बताया गया है कि हरीश ने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच में ₹49 की टीम बनाई थी। इसी टीम के जरिए पहला स्थान हासिल कर उन्होंने एक करोड़ रुपए जीते हैं। हालांकि टैक्स कटने के बाद उनके खाते में 70 लाख रुपए ही आएंगे। उनका कहना है कि भले ही उन्होंने ड्रीम इलेवन में इतनी बड़ी धनराशि जीत ली हों बावजूद इसके वह चाय की दुकान चलाते रहेंगे।

Next Post

यूसीसी लाना हमारा उद्देश्य सीएम पुष्कर सिंह धामी

मोरी ब्लॉक के जखोल गांव में आयोजित बिस्सू मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां कई घोषणाएं की। उन्होंने सोमेश्वर महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण करने, सीएचसी पुरोला का उच्चीकरण कर उप जिला चिकित्सालय बनाने, पीएचसी मोरी को सीएचसी करने, नैटवाड सांकरी जखोल मोटर मार्ग को हाॅट मिक्स प्लान […]

You May Like