देहरादून एक अप्रैल से मिड डे मील में मिलेगा दूध, खर्च होंगे 12 करोड़

News Khabar Express

उत्तराखंड के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा है कि सप्ताह में एक दिन बच्चों को दूध दिया जाएगा। एक अप्रैल से मिड-डे मील में दूध मिलने लगेगा। दूध दिए जाने को लेकर आंचल डेयरी के साथ सहमति बनी है। प्रदेश में मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों को दूध दिए जाने की तैयारी है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं को सौ एमएल और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को 150 एमएल दूध दिया जाएगा।

गौरतलब है कि छात्र-छात्राओं को मिड-डे मील में दूध देने के लिए हर साल 12 करोड़ का खर्च आएगा। इसमें से छह करोड़ रुपये केंद्र सरकार और इतनी ही धनराशि राज्य सरकार वहन करेगी। सप्ताह में एक दिन बच्चों को दूध दिया जाएगा।

Next Post

उत्तराखंड पिछले 4 दिनों में लगातार डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी

उत्तराखंड में डीजल और पेट्रोल के दाम लगभग शतक के करीब पहुंच चुके हैं पिछले 4 दिनों में लगातार डीजल और पेट्रोल की कीमतों में ढाई ढाई रुपए की बढ़ोतरी हुई है। राजधानी देहरादून में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत ₹96.30 पैसे जबकि डीजल की कीमत 89.72 रुपए प्रति लीटर […]

You May Like