गंगाजल में ओसीपी और ओपीपी की बढ़ी मात्रा

News Khabar Express

उत्तराखंड से लेकर पश्चिम बंगाल तक गंगा बेसिन में फसलों के उत्पादन में अंधाधुंध तरीके से इस्तेमाल किए जा रहे कीटनाशकों से गंगा नदी की सेहत के साथ जलीय जंतुओं पर खतरा मंडराने लगा है। राष्ट्रीय नदी के जल में ऑर्गेनोक्लोरीन पेस्टिसाइड (ओसीपी) और न्यूरोटॉक्सिक ऑर्गेनोफॉस्फेट पेस्टिसाइड (ओपीपी) की मात्रा बढ़ने से गंगा डॉल्फिन, घड़ियाल ,मगरमच्छ, कछुआ समेत तमाम प्रजातियों के जलीय जंतुओं पर भी इसका विपरीत प्रभाव दिखाई दे रहा है।

भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिकों ने नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के तहत राष्ट्रीय नदी के जल में पाए जाने वाले कीटनाशकों की मात्रा का अध्ययन करने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि गंगा जल में खतरनाक रसायनों के साथ कीटनाशकों की मात्रा बढ़ रही है।

भारतीय वन्यजीव संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एसए हुसैन और डॉ. अंजू बरोठ की अगुवाई में संस्थान के शोधार्थियों रुचिका शाह, चेतन पीएस अहादा, और सुनंदा भोला की टीम ने अध्ययन में पाया कि गंगाजल में हेप्टाक्लोर, लिंडेर और डीडीई जैसे कीटनाशकों के अलावा कई कीटनाशक मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित है। वैज्ञानिकों की ओर से किए गए शोध में यह बात सामने आई कि कहीं- कहीं गंगाजल में और ऑर्गेनोक्लोरीन पेस्टिसाइड की मात्रा 16.228 माइक्रोग्राम प्रति लीटर तक है।

 

Next Post

हल्द्वानी: 19 मार्च होली के दिन स्थानीय अवकाश घोषित

हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने नैनीताल जिले में 19 मार्च शनिवार को होली का अवकाश घोषित किया है. इसके साथ ही आने वाली 19 सितंबर सोमवार को अनवष्टका (श्राद्ध पक्ष) और 25 अक्टूबर मंगलवार को भैया दूज के दिन भी स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है. देखें आदेश-:

You May Like