डिग्री कॉलेज के छात्रों को टेबलेट खरीदने के लिए धनराशि मिलेगी

News Khabar Express

उत्तराखंड में राज्य के डिग्री कॉलेजों के 1लाख 5 हजार छात्र छात्राओं को होली के बाद टेबलेट खरीदने के लिए धनराशि मिलेगी। मुख्यमंत्री टेबलेट वितरण योजना के तहत हर छात्र छात्रा को ₹12000 की धनराशि उनके अकाउंट में भेजी जाएगी।

दरअसल लगभग एक लाख छात्र-छात्राओं को टेबलेट के लिए सवा अरब रुपए सरकार द्वारा जारी किए जाएंगे। जिससे कि छात्र छात्रा पढ़ाई के लिए टेबलेट खरीद सके यह राशि छात्र-छात्राओं के अकाउंट में ट्रांसफर होगी जिसके लिए विभाग ने सभी कॉलेजों के प्राचार्य को उत्तरदाई बनाया है।

 

Next Post

श्री झंडे जी मेले की तैयारियां जोरशोर पर हूई विशेष पूजा-अर्चना

इन दिनों दून में श्री झंडे जी मेले की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। सोमवार को श्री दरबार साहिब में श्री झंडा साहिब की विशेष पूजा अर्चना और अरदास की गई। वहीं श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज के नेतृत्व में सोमवार को एक दल अराईयांवाला, […]

You May Like