राज्य के सरकारी दफ्तरों में सभी कर्मचारी अब उपस्थित होंगे

News Khabar Express

देहरादून- उत्तराखंड में आज से सभी वाटर पार्क और स्विमिंग पूल अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित होंगे। इसके अलावा सरकारी दफ्तरों में भी कर्मचारी पूरी की भांति सभी कर्मचारियों की अब उपस्थिति होगी। सरकार ने कोविड-19 की संशोधित गाइडलाइन जारी करते हुए यह निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए आदेश में 10 मार्च यानी मतगणना के दिन तक सभी राजनीतिक दलों की रैलियां में पाबंदी लगाई गई है। गौरतलब है कि कोविड-19 के मद्देनजर अब तक स्विमिंग पूल बंद थे तथा कर्मचारियों के दफ्तर आने पर भी छूट दी गई थी लेकिन अब सभी सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर पहुंचना होगा।

 

Next Post

उत्तराखंड के जिलों में अगले 3 दिन तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 3 दिन राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 4 मार्च के बाद मौसम शुष्क रहेगा जबकि 3 मार्च तक पर्वतीय स्थानों में हल्की गर्जना […]

You May Like