लद्दाख में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.3 रही तीव्रता

News Khabar Express

लद्दाख में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप लद्दाख के कारगिल के निकट सुबह करीब 8 बजे आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई. फिलहाल भूकंप के झटकों के कारण किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.

भूकंप की निगरानी के लिए सरकार की नोडल एजेंसी ने कहा कि भूकंपीय घटना सुबह करीब 8.35 पर 10 किमी की गहराई पर हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि भूकंप सुबह 8.35 पर आया था. इसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. जब भूकंप आया तो, लोग अपने घरों से निकलकर खुले स्थान पर आ गए.

Next Post

प्रदेश के 27 हजार से अधिक शिक्षकों को टैबलेट का पैसा देने की तैयारी

प्रदेश के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के 27 हजार से अधिक शिक्षकों को टैबलेट के लिए पैसा देने की तैयारी है। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश पर वार्षिक प्लान तैयार किया जा रहा है जिसमें प्राथमिक के शिक्षकों को टैबलेट दिए […]

You May Like