उत्तराखंड में असिस्टेंट डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली

News Khabar Express

उत्तराखंड में एक और नई भर्ती निकली है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने असिस्टेंट डेवलपमेंट ऑफिसर की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल पदों की संख्या 45 है।

16 अप्रैल से इसके लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uksssc.co.in फॉर्म लिंक खुल गया है। जिससे आप सीधे इस सरकारी वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हैं। लास्ट डेट 16 मई 2025 है। आवेदन शुल्क भरने की भी लास्ट डेट यही है। फॉर्म में करेक्शन करने की विंडो 19-21 मई तक खुलेगी। सहायक विकास अधिकारी ग्रुप ‘सी’ की यह रिक्तियां उत्तराखंड की सहकारी समितियों में भरी जाएंगी।

सहायक विकास अधिकारी वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास बैचलर डिग्री जिसमें इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट के रूप में पढ़ा हो /बीकॉम/बीएससी एग्रीकल्चर की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर ऑपरेशन की नॉलेज होनी भी जरूरी है। शैक्षिक योग्यता संबंधित यह जानकारी अभ्यर्थी विस्तृत रूप से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।

Next Post

डीएम के प्रोजेक्ट ‘उत्कर्ष’ अन्तर्गत ओएनजीसी व हुडको का मिला अभूतपूर्व सहयोग

देहरादून: सीएम की सकारात्मक ऊर्जा से प्रोजेक्ट ‘उत्कर्ष’ के तहत् सरकारी स्कूलों को पठन-पाठन आधुनिक तकनीक से स्कूलों को स्मार्ट बनाने के डीएम सविन बंसल के प्रयास धरातल पर उतरने लगे हैं। जिसके अन्तर्गत वित्तीष वर्ष 2024-25 मार्च में दुर्गम क्षेत्र चकराता, कालसी के स्कूलों को फर्नीचर उपलब्ध करा दिया […]

You May Like