आईपीएल में शामिल हुआ उत्तराखण्ड का लाल, मुम्बई इंडियंस से खेलेगा आर्यन जुयाल

News Khabar Express

जैसा कि हम सभी इस बात से अवगत है कि इन दिनों आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है। जिसमें आईपीएल टीमों द्वारा अपनी अपनी टीम के लिए देश विदेश के खिलाड़ियों का चयन हो रहा है। हम यदि बात करें उत्तराखंड की तो रामनगर के अनुज रावत का चयन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में 3.40 करोड़ की बोली लगाकर हुआ तो वही हल्द्वानी के आर्यन जुयाल को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। बता दें कि आर्यन जुयाल आईपीएल टीम में शामिल होने वाले हल्द्वानी के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आर्यन के चयन से क्रिकेट प्रेमियों तथा हल्द्वानी के प्रशंसकों मे खुशी का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी आर्यन जुयाल को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। बता दें कि आर्यन जुयाल 2018 में विश्वकप जीतने वाली अंडर-19 टीम के सदस्य रहे। इसके बाद आर्यन जुयाल ने भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी की कमान भी संभाली। आर्यन की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3-2 से वनडे सीरीज में हरा दिया था। वहीं आर्यन भारतीय अंडर-23 टीम के सदस्य भी रह चुके हैं। नैनीताल जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै का कहना है कि आर्यन ज्ञान हल्द्वानी के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका चयन आईपीएल के लिए हुआ है। बताते चलें कि आर्यन उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी शतक जड़ा है। इसके साथ ही आर्यन किसी भी बल्लेबाजी क्रम में खेल सकते हैं तथा आर्यन विकेटकीपर भी हैं। आर्यन जुयाल के पिता डॉ. संजय जुयाल ने उनके चयन पर काफी खुशी जताई है।

Next Post

एक्सीडेंट में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का निधन

किसान कानूनों के विरोध में राजधानी दिल्ली में लाल किला पर हुई हिंसा के बाद चर्चा में आए मशहूर पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर के पास कुंडली मानेसर हाईवे पर हुई एक सड़क दुर्घटना में दीप सिद्धू का निधन हुआ है. दीप सिद्धू अपने […]

You May Like