केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जारी किया उत्तराखंड भाजपा का घोषणा पत्र,

News Khabar Express

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र आज जारी कर दिया गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से जारी इस घोषणा पत्र को दृष्टि पत्र का नाम दिया गया है. इस पत्र में महिलाओं से लेकर पूर्व सैनिकों और किसानों के साथ ही सभी वर्गों पर फोकस किया गया है.

दृष्टि पत्र की मुख्य बातें यहाँ पढ़े

– पूर्व सैनिकों सीमावर्ती क्षेत्रों में बसने के लिए दी जाएगी मदद.

-5 नए टूरिज्म स्पाट किए जाएंगे विकसित.

-छह हजार केंद्र और छह हजार राज्य सरकार देगी किसान सम्मान निधि.

– हर जिले में बनेगा मेडिकल कालेज.

– बीपीएल परिवार की मुखिया को तीन हजार.

-मंदिरों के लिए मानस मंदिर माला योजना.

-बागवानी-डेयरी के लिए 500-500 करोड़.

-गरीब महिलाओं के लिए साल में तीन सिलिंडर फ्री.

– मजदूरों के लिए पांच लाख तक की बीमा योजना.

– साहसिक और इको टूरिज्म बोर्ड का होगा गठन.

 

 

Next Post

महाशिवरात्रि पर तय होगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि

उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस साल तीन मई से शुरू होगी. तीन मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. बदरीनाथ धाम […]

You May Like