नैनीताल में गरजा धामी सरकार का बुलडोजर, तोड़ी गईं 12 दुकानें…

News Khabar Express

सड़क चौड़ीकरण को लेकर सोमवार को प्रशासन, पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम काठगोदाम पहुंच गई। नोटिस के बावजूद जगह खाली न करने पर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने जनरल स्टोर, रेस्टोरेंट समेत 12 दुकानों को तोड़ा गया।

लोक निर्माण विभाग के अनुसार, कुछ जगह और कार्रवाई की जाएगी। चौराहे और तिराहे चौड़ीकरण के तहत नरीमन तिराहे से कालटैक्स तक काम होना है। ऊपरी हिस्से में सरकारी व निजी भवनों को तोड़ने के बाद सड़क को चौड़ा कर दिया गया। लेकिन काठगोदाम रेलवे स्टेशन का हिस्सा बचा था।
सड़क के मध्य से दोनों तरफ 12-12 मीटर तक नपाई करने के बाद लोनिवि ने पूर्व में कारोबारियों को नोटिस भी दिया था। उसके बावजूद कई लोगों ने निर्माण नहीं हटाया।

ऐसे में सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसडीएम पारितोष वर्मा लोनिवि अधिकारी और पुलिस फोर्स संग बुलडोजर लेकर कार्रवाई को पहुंच गए। इसके बाद जनरल स्टोर, सब्जी की दुकान, रेस्टोरेंट समेत 12 निर्माण ध्वस्त किए गए। इस दौरान किसी ने विरोध भी नहीं किया।

वहीं, लोक निर्माण विभाग का कहना है कि एक होटलस्वामी को भी जल्द दीवार पीछे करने को कहा गया है। खुद न हटाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल…

भारतीय टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो सीरीज खेलनी है। पहली टी20 इंटरनेशनल सीरीज है, जिसमें 5 मैच हैं, जबकि वनडे सीरीज में कुल 3 मैच निर्धारित किए गए हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम बदले हुए कलेवर में […]

You May Like