इंडियन आर्मी में निकली ग्रुप सी की ढेरों वैकेंसी, नोटिफिकेशन जारी…

News Khabar Express

भारतीय सेना ज्वाइन करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए आर्मी की नई भर्ती आ गई है। जी हां, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर महानिदेशालय (DGEME) ने सेना में ग्रुप सी के 600 से अधिक पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। भारतीय सेना में फायरमैन, इलेक्ट्रिशियन, कुक, वेल्डर, फिटर समेत विभिन्न पदों पर अभ्यर्थी आखिरी तारीख 17 जनवरी 2025 तक ऑफलाइन आवेदन पत्र भरके सब्मिट कर सकते हैं।

इंडियन आर्मी ग्रुप सी सरकारी नौकरी की यह भर्ती उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, नई दिल्ली, श्री नगर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात आदि राज्यों के लिए है। भारतीय सेना की इस भर्ती में विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई। जिसमें 10वीं/12वीं/आईटीआई/डिप्लोमा वाले वाले अभ्यर्थी पद के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं। योग्ता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

Next Post

नगर निकाय निर्वाचन के लिए तैनात कार्मिकों का किया गया प्रथम रेंडमाइजेशन…

रुद्रप्रयाग: नगर निकाय चुनाव को पारदर्शिता एवं सफलापूर्वक संपादित कराने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए तैनात किए जाने वाले जोनल, सेक्टर, पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में प्रथम रैंडमाईजेशन किया गया। नगर निकाय चुनाव को […]

You May Like