राज्य में आकांक्षी ब्लॉकों का पहला आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्वालिटी सर्टिफाइड…

News Khabar Express

उत्तरकाशी: जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधीन N.Q.A.S कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के आकांक्षी ब्लॉक मोरी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर ठडियार को एन0एच0एस0आर0सी0 की ओर से क्वालिटी सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ।

यह उपलब्धि हासिल करने वाला आयुष्मान आरोग्य मंदिर ठडियार उत्तराखण्ड राज्य के आकांक्षी ब्लॉकों का पहला आयुष्मान आरोग्य मंदिर बन गया है। उनके द्वारा बताया गया कि 14 दिसम्बर को एन0एच0एस0आर0सी0 की ओर से नामित दो सदस्यीय टीम द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर ठडियार में वर्चुअल के माध्यम से मूल्यांकन किया गया, जो कि मुख्यतः सात स्वास्थ्य सेवाओं पर आधारित था।

मूल्यांकन के दौरान मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा आरोग्य मंदिर ठडियार के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शुभम चमोली, ए0एन0एम0 कुलवन्ती रावत एवं आशा कार्यकत्रियों से केन्द्र पर दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई एवं प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता भी परखी गई।

डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर ठडियार को एन0एच0एस0आर0सी0 की ओर से क्वालिटी सर्टिफिकेशन मिलने पर ब्लॉक मोरी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीतेश रावत के साथ-साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर ठडियार में तैनात कार्मिकों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

क्वालिटी मूल्यांकन के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मोरी डॉ0 नीतेश रावत, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक बलबीर चौहान, ब्लॉक कार्डिनेटर सचिन नौटियाल एवं क्वालिटी मैनेजर हरिशंकर नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

Next Post

बारिश-बर्फबारी के चलते लगातार उत्तराखंड का रुख कर रहे पर्यटक…

उत्तराखंड में पखवाड़े भर से हो रही बारिश-बर्फबारी ने लोगों में नए साल के स्वागत को लेकर उत्साह को चौथे आसमान पर पहुँचा दिया है। उत्तराखंड में लगातार उमड़ रही सैलानियों की भीड़ के मद्देनजर अब उत्तराखंड सरकार भी सैलानियों के जश्न को लेकर पूरी तरह से तैयारियों के मूड […]

You May Like