महेंद्र सिंह धोनी के नए अवतार ने मचाया धमाल

News Khabar Express

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने लुक की वजह से प्रशंसकों और सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. अपने क्रिकेट करियर में धोनी मैदान में अपने हेलीकॉप्टर शॉट और हेयर स्टाइल की वजह से अलग छाप छोड़ी है. पिछले कुछ समय से महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट ग्राउंड से दूर हैं. लेकिन एक बार फिर पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने अपनी अपकमिंग एनिमेटेड ग्राफिक नॉवेल ‘अथर्व: द ओरिजिन’ से अपना फर्स्ट लुक रिलीज किया है.

धोनी ने खुद अपनी इस माइथोलॉजिकल साइंस फिक्शन नॉवेल का फर्स्ट लुक टीजर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर भी किया है. इस टीजर में धोनी अघोरी ‘अथर्व’ के किरदार में नजर आ रहे हैं. धोनी का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस ग्राफिक नॉवेल के टीजर में धोनी का एनिमेटेड अवतार देखने को मिल रहा है. टीजर में धोनी के बालों की जटाएं दिख रही हैं. यहां वह अकेले ही एक योद्धा की तरह कई राक्षसों का खात्मा करते नजर आ रहे हैं.

बता देगी अथर्व: द ओरिजिन’ नए युग का ग्राफिक नावेल है। लेखक रमेश थमिलमनी की कहानी पर अधारित है. वेब सीरीज को धौनी एंटरटेनमेंट की सपोर्ट से बनाया जा रहा है. इस मीडिया कंपनी को धौनी और उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने 2019 में स्थापित किया था. विरजू स्टूडियोज ने मिडास डील्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर एमएस धौनी अभिनीत अथर्व- द ओरिजिन का मोशन पोस्टर जारी किया.

भारतीय क्रिकेटर के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल एमएस धोनी का ये लुक किसी सुपरहीरो से कम नहीं है. कई फैंस तो इस टीजर में धोनी के लुक की तुलना महादेव से कर रहे हैं. इस ग्राफिक नॉवेल को धोनी एंटरटेनमेंट के बैनर तले रिलीज किए जाएगा. इसका पूरा कार्यभार धोनी की पत्नी साक्षी धोनी संभालती है. उनके मुताबिक ये एक थ्रिलिंग सीरीज होगी जिसमें लोगों को कई दिलचस्प कहानियां देखने को मिलेंगी.

Next Post

देहरादून सहित पूरे राज्य में मौसम खराब, बर्फबारी के कारण यमुनोत्री हाईवे बंद,

देहरादून हरिद्वार सहित पूरे राज्य में गुरुवार सुबह से मौसम खराब है। नई टिहरी में सुबह 7 बजे से बारिश शुरू हुई है जो अब तक जारी है। वहीं रुद्रप्रयाग जिले में सुबह से हल्की बारिश हो रही है। केदारनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का भी दौर जारी है। […]

You May Like