बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड, पाला बढ़ायेगा मुसीबत…

News Khabar Express

उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा जिससे पारा सामान्य से कम हो सकता है। रात के समय पाला ठिठुरन बढ़ा रहा है, जबकि दिन के समय चटक धूप खिलने से राहत मिल रही है।

उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड होने लगी है। 2 दिन की बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन न्यूनतम तापमान में कमी आई है । मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है जिससे न्यूनतम तापमान सामान्य से कम हो सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में फिलहाल बारिश के आसार नहीं है। फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा। देहरादून
सहित कहीं कहीं आंशिक बादल छाने की संभावना है, जबकि रात के समय पाला पड़ने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ सकती हैं।

Next Post

रुद्रप्रयाग: ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर आयोजित हुई प्रतियोगिता

रुद्रप्रयाग: ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ऊर्जा संरक्षण सप्ताह एवं ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर शनिवार (14 दिसंबर) को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में ऊर्जा संरक्षण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित […]

You May Like